कोरबा :शुक्रवार को नवीन महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।आयोजित कार्यक्रम में जय सेवा बोलते हुए पाली तानाखार नवनिर्वाचित विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है।विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने प्राचार्य के मांगो को पूरा करने का वचन दिया कॉलेज में एम ए सी,केमेस्ट्री,खेल मैदान,आडिटोरियम आदि मांगो को पूरा करने का वचन दिया,पालीतानाखार के विकास के लिए सदैव मुझे आप लोगों का साथ चाहिए।
नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र ने कहा पाली कॉलेज के डेवलपमेंट के लिए मैं काफी प्रयास किया लेकिन हमारे में कमियां होने की वजह कार्य अधूरा रह गया खेल मैदान के लिए 5 एकड़ जमीन आवंटित है लेकिन इसे हम पूरा नहीं कर सके गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री कुलदीप मरकाम ने उमेश चंद्र को मंच से आडे हाथ लिया उन्होंने कहा अध्यक्ष जी आप मैं को अलग कर देते तो सारे समस्याओं का समाधान हो जाता उन्होंने बताया यहां पाली तानाखार से सत्ताधारी विधायक और राज्य आयोग के दो सदस्य के बावजूद आम जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है।
यह भी पढ़े : पेपर बांटने निकले नाबालिग की Road Accident में गई जान
इसी वर्ष नवीन महाविद्यालय से कबड्डी खेल में नेशनल तक पहुंचे प्लेयर अमित कुमार और मनीष उइके को प्रमाण पत्र और नगद राशि से विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम के हाथों सम्मानित किया गया और भी कई खेलकूद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले फ्लेयरों को प्रमाण पत्र और नगद राशि से सम्मानित किया गया इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीतो को याद करते हुए बच्चों ने नशे से सावधान की नाटक प्रस्तुत की तो एक अलग ही उत्साह नजर आया। इस बीच कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ ,पुष्पराज लाजरस ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलदीप मरकाम प्रदेश संगठन मंत्री गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, अनिल मरावी प्रदेश सचिव युवा मोर्चा गोगपा,कमलदास महंत सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी गोगपा, राय सिंह जगत अध्यक्ष ब्लॉक गोगपा पाली , उमेश चंद्रा अध्यक्ष नगर पंचायत पाली , विष्णु ताम्रकार अध्यक्ष जन भागीदारी समिति शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली, श्रीमती अभिलाषा सैनी प्राचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय मोपका, डॉ, पुष्पराज लाजरस प्रचार एवं संरक्षक शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली ,विकास जगत, अमर टेकाम,देव बतरा,राजेंद्र जगत,कन्हैया जगत आदि शामिल रहे।