5 जिलों में एसएसपी, 20 आईपीएस आईजी – डीआईजी बने
रायपुर। गृह (पुलिस) विभाग ने शुक्रवार को 20 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के आदेश जारी किए हैं । इसकी सिफारिश दिसंबर के तीसरे सप्ताह बैठी डीपीसी ने की।थी इन्हें।1 जनवरी लाभ मिलेगा।
लेकिन सभी पदोन्नत वर्तमान पदों में बने रहेंगे। 2007 बैच के पदोन्नत आईजी में जितेंद्र सिंह मीणा, बालाजीराव सोमावार, रामगोपाल गर्ग, दीपक कुमार झा और अभिषेक शांडिल्य हैं ।गर्ग दुर्ग और झा नांदगांव रेंज के पूर्णकालिक आईजी हो जाएंगे। दोनों 8 माह से प्रभार में रहे हैं ।
इसी तरह से 2011 बैच के डीआईजी बने अफसरों में राजधानी के एसएसपी डा.लाल उमेद सिंह, बलौदाबाजार एसपी विजय कुमार
अग्रवाल,जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह, बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू, महासमुंद एसपी आशुतोष सिंह, जांजगीर-चांपा एसपी विवेक शुक्ला अब एसएसपी कहलाएंगे ।