छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ का प्रतिनिधि मंडल मिला मंत्री देवांगन से
Bharat yadav…..
कोरबा/ छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के सदस्यों द्वारा आज छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री से मिलकर छत्तीसगढ़ अखबार वितरक कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौपा जिसमें विधानसभा चुनाव के समक्ष भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र के संयोजक विजय बघेल को कोरबा प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर छत्तीसगढ़ अखबार वितरक कल्याण बोर्ड गठित करने हेतु चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की थी उसी के संदर्भ में आज क्षेत्रीय विधायक व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के लखन लाल देवांगन से मिलकर प्रतिनिधि मंडल ने मांग की।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ अखबार वितरकों के कल्याण के लिए जल्द से जल्द अखबार वितरक कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए ,मंत्री महोदय ने आश्वासन दिया कि आप लोगों की मांग को छत्तीसगढ़ शासन के समक्ष रखेंगे ।
मंत्री जी से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू ,जय नेताम, लक्ष्मी राठौर, राय सिंह कंवर व दिलीप यादव शामिल थे।