विश्व पर्यावरण दिवस: कोटमेर से वन अधिकार जागरूकता अभियान का श्रीगणेश,पूरे क्षेत्र में चलाया जाएगा अभियान
कोरबा।पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्व पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन कोटमेर में कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बतौर आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर,करतला तालुका के विशेष न्यायाधीश हेमंतराज धुर्वे, ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश राठिया, संजय पांडे शिक्षक, आनंद शुक्ला, समाज सेवी ,मुनिव शुक्ला, ग्राम मित्र संस्था अध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर एवं पौधा भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ग्राम कोटमेर निवासी मनहरण सिंह ने गीत गाकर अतिथियों का अभिवादन किया।

मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को साथ आना चाहिए, चाहे वह शासन हो, सामाजिक संगठन हो या गांव के लोग हों, सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक होना चाहिए और अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए, तभी सुरक्षा होगी और हमारा जीवन बेहतर होगा, यह पर्यावरण पर निर्भर करता है कि जलवायु परिवर्तन पर इसका कितना प्रभाव पड़ रहा है, इसमें सभी की सहभागिता पर जोर दिया गया, जहां भी खाली जमीन हो या सरकारी परिसर, जंगल, खेत-खलिहान हो, सभी जगहों पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया गया और विभागीय प्रावधानों की जानकारी दी गई ताकि पंचायत का विकास हो सके।संगठन द्वारा अब पूरे गांव में वन अधिकार जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत नुक्कड़ नाटक, कला जत्था, गीत, पंपलेट, दीवार लेखन आदि के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। करतला तहसील के न्यायाधीश हेमंतराज धुर्वे ने भी कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए हमें और आपको निरंतर समुदाय में जागरूक करते रहना चाहिए, ताकि आने वाले समय में हम अपने जीवन की रक्षा कर सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश राठिया ने पंचायत स्तर पर वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण करने, वन संसाधन समिति के माध्यम से अधिकारों का प्रयोग करते हुए वनों का संरक्षण, विकास एवं प्रबंधन करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वृक्षारोपण किया तथा वृक्षों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया। तत्पश्चात श्याम चंद्र ने पीपीटी के माध्यम से व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र एवं सामुदायिक वन अधिकार पत्र के बारे में गांव से आए लोगों को जागरूक किया।कार्यक्रम का संचालन त्रिलोकी चौहान द्वारा किया गया एवं आभार संस्था प्रमुख बाबू भाई श्रीवास द्वारा व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर संतोष देवांगन, श्याम चंद्रा, संजय सूना, राजेंद्र, मंजू, कविता, हेमलता, प्रयाग, सुनील, नेहा, राजेश्वरी, रूपेश, उमेश, अनिल, द्वारिका, शुक्रिता स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रंगमत राठिया, जसिंता एवं 30 गांवों के पंच, सरपंच, ग्राम सभा अध्यक्ष सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।