इस विवाद को लेकर तूल पकड़ा,बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चले लात-घूंसे
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। भाटापारा में एक कार्यक्रम से पहले कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता एक-दूसरे का कालर पकड़कर गाली-गलौज करते रहे। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की के साथ लात-घूंसे भी चले।
लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा के नेताओं के साथ कांग्रेस नेताओं को तवज्जों नहीं देने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ । विवाद के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है।
मिली जानकारी के मुताबिक भाटापारा नगर पालिका में सफाई में लगने वाले जेसीबी सहित अन्य वाहनों का पूजा और लोकार्पण
कार्यक्रम था। प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष और भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के द्वारा लोकार्पण किया जाना था, लेकिन कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया।कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्थानीय विधायक इंद्र साव, नगर पालिका अध्यक्ष और कांग्रेसी पार्षदों को कार्यक्रम में जानबूझकर आमंत्रित नहीं किया गया। कांग्रेस नेताओं को तवज्जों नहीं दिए जाने और उनकी अनुउपस्थिति को लेकर तनाव बढ़ गया। पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा कार्यक्रम में मौजूद थे । लोकार्पण कार्यक्रम के बीच अचानक दोनों पक्षों में गाली- गलौच शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा की देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेताओं को दौड़ाना शुरू कर दिया और फिर मारपीट शुरू हो गई। स्थानीय पुलिस किसी अप्रिय घटना को रोकने और लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त रखने के लिए दोनों पक्षों को समझाइए दे रही है। पुलिस अभी मौके पर मौजूद है। बता दें कि आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों में श्रेय की राजनीति का यह परिणाम है।