बरात में हुई चाकूबाजी, दो घायल
दुर्ग। शादी की बारात में।डीजे के गाने पर नाचने की बात को लेकर अज्ञात आरोपियों ने दो युवकों पर चाकू से वार कर दिया। इससे
दोनों को चोंटे आई और उन्हें पहले जिला अस्पताल ले जाया गया जहां।से रेफर कर शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती किया गया है । शिकायत पर।कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
जानकारी के मुताबिक इंदिरानगर सुपेला से बारात कोतवाली थाना
क्षेत्र अंतर्गत बैगा पारा गई हुई थी।बुधवार की रात लगभग 10.30 बजे डीजे के सामने नाचने को लेकर कुछ युवकों की आपस में बहस बाजी हो गई। विवाद बढ़ने पर कुछ आरोपियों ने मिलकर संजय सेठी एवं अरुण चौहान पर हाथ मुक्के से मारपीट करने के बाद चाकू से वार कर दिया। इससे दोनों को गंभीर चोटे आई। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया ।