जिस हुनर ने दिलाई पहचान, उसी ने ले ली जान, बाइकर यूट्यूबर की मौत
कोरबा। जिले में एक मोटर बाइकर यूट्यूबर की मौत हो गई। जिस हुनर ने उसे अच्छी पहचान दिलाई थी, वही उसकी मौत का कारण भी बन गया। तेज रफ्तार से बाइक चलाने का शौक उसकी जान पर भारी पड़ गया। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे पेड़ का आधा हिस्सा उखड़ गया। यह घटना काफी दुखद है लेकिन आधुनिकता की दौड़ में तेज रफ्तार से दौड़ने वाली महंगी स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन युवाओं के लिए यह एक बड़ी सीख भी है। यह नहीं भूलना चाहिए कि जिंदगी की रफ्तार से आगे बढ़ने की चाहत मौत के दरवाजे पर ले जाती है। यह भी नहीं भूलना चाहिए कि कोरबा जिले की सड़कें स्पोर्ट्स बाइक के लिए नहीं हैं।
क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके मोहनीश कर्ष एनटीपीसी कॉलोनी के रहने वाले थे। वे अपने मोटोलॉगिंग चैनल के लिए जाने जाते थे। वे स्पोर्ट्स बाइक पर अलग-अलग सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ते हुए खुद का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर करते थे। 1 सितंबर की शाम 4-5 बजे के बीच मोहनीश अपने एक अन्य दोस्त के साथ गेरवाघाट बायपास से अपनी स्पोर्ट्स बाइक से गुजर रहा था, तभी एक मोड़ पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और जिस पेड़ से टकराई उसका एक हिस्सा भी उखड़ गया। मोहनीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। इस तरह की घटना से जुड़ी एक और बात आपको बता दें कि तेज रफ्तार बाइकों की वजह से पहले भी हादसे हो चुके हैं। महज ट्रायल के लिए केटीएम बाइक चलाने के दौरान पावर हाउस रोड चौक से राताखार जाने वाली सड़क पर डिवाइडर से टकराने से युवा व्यवसायी और मेहर वाटिका के संचालक की मौत हो गई थी। कोरबा-चांपा मार्ग पर ग्राम पताढ़ी के ओवरब्रिज से गुजरते समय इसी तरह की तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए दो युवक रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गए थे, जिससे उनकी जान चली गई थी। हाल ही में पाली में ओवरब्रिज पर हुए हादसे में दो मृतकों की बाइक भी स्पोर्ट्स बाइक थी।