वार्ड क्रमांक 15 , 16 और वार्ड क्रमांक 52 में कुल 75.04 लाख के कार्यों का होगा भूमिपूजन
कोरबा। वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन कोरबा विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति दे रहे हैं, कोई भी वार्ड उनके विकास कार्य से अछूता नहीं रहा है। सभी वार्डों में भूमिपूजन कर रहे हैं, 3 सितम्बर मंगलवार को विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। दर्री सिंचाई कॉलोनी स्थित गणेश पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में शाम 4 बजे दर्री परिक्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 52 में फर्टिलाइजर कॉलोनी में राजू के घर से रमेश के घर तक, फिरत के घर से समारू के घर तक, इतवारी बाजार से सामुदायिक भवन तक मुख्य मार्ग, स्वास्थ्य केंद्र से एनटीपीसी प्लांट मार्ग तक, 22 लाख की लागत से सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड 52 एसएलआरएम सेंटर में 13.7 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 52 प्राथमिक शाला नगोईखार में 13.92 लाख की लागत से नवीन भवन निर्माण कार्य कुल 49.62 लाख की लागत के कार्यों का भूमिपूजन मंत्री देवांगन द्वारा किया जाएगा।
इसी तरह टीपी नगर जोन अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 15 में ढोढीपारा स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शाम 5 बजे आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में सब स्टेशन से चेतन घर तक आरसीसी नाली एवम् सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 9.01 लाख, वॉर्ड क्रमांक 15 अंतर्गत ढोढीपारा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने सीसी कार्य लागत 5.38 लाख , वार्ड क्रमांक 16 खान मोहल्ला एवम चारपारा कोहड़िया में पचरी निर्माण कार्य 11.04 लाख कुल लागत 25.42 लाख कार्य का भूमिपूजन करेगें।