कन्नौजिया राठौर समाज के पदाधिकारियों ने विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत से की मुलाकात
कोरबा। केंद्रीय कन्नौजिया राठौर समाज के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने रविवार को विधानसभा नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक डॉ. चरणदास महंत से उनके कोरबा स्थित सांसद निवास में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
डॉ. महंत सक्ती विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, जहां कन्नौजिया राठौर समाज की उल्लेखनीय आबादी है। निर्वाचन के बाद पहली बार हुई इस शिष्टाचार भेंट में समाज के प्रतिनिधियों ने डॉ. महंत एवं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
मुलाकात में हेमचंद राठौर (केंद्रीय अध्यक्ष), पुरुषोत्तम राठौर (परीक्षेत्रीय अध्यक्ष, झरना), अशोक कुमार राठौर (पूर्व जनपद सदस्य, खम्हरिया), ऋषि राय राठौर (अध्यक्ष, जनपद पंचायत सक्ती), अमित राठौर (सरपंच किरारी एवं विधायक प्रतिनिधि) सहित सुरेश प्रसाद राठौर, लक्ष्मी प्रसाद राठौर, तिरीत राठौर, छतलाल राठौर, निकेत राम राठौर, जोहनलाल राठौर, संजय राठौर, प्रमोद राठौर, हीरा राठौर, राकेश राठौर, राजू राठौर, जितेंद्र राठौर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
समाजजनों ने इस भेंट को बेहद सार्थक और सकारात्मक
