नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष का क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क ,जगह -जगह हो रहा स्वागत
छत्तीसगढ़।कोरबा जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष श्रीमति बीजमति अभिमन्यु राठिया अपने जनपद क्षेत्र में सघन दौरा कर गांवों में जनसंपर्क कर रही है। वह वनांचल क्षेत्र के अमलड़िहा, श्यांग,लबेद और गिरारी ग्राम पंचायत में लोगों से संपर्क किया इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की साय सरकार के विकास कार्यों की जानकारी क्षेत्र के लोगों को प्रदान की।

इस दौरान उन्हें आपार आर्शीवाद और जगह जगह स्वागत किया जा रहा है श्रीमती राठिया ने कहा की मेरी एक ही परिकल्पना है क्षेत्र का विकास पर जोर देंगे और भाजपा सरकार के नेतृत्व में विकास कार्यों के लिए गांवो तक विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी।



