1 करोड़ रुपए का इनाम का नक्सली मारा गया सुधाकर, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना में था वांटेड
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया(Indravati National Park area) में नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में केंद्रीय कमेटी मेंबर सुधाकर उर्फ नर सिंहाचलम(Narsimhachalam) के ढेर होने की खबर है। वो तेलंगाना(Telangana), छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) और महाराष्ट्र(Maharashtra) में वांटेड था। सुधाकर पर 1 करोड़(Crore) रुपए का इनाम भी घोषित है।
गुरुवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी चल रही है। बताया जा रहा है कि इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया में माओवादियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबल निकले थे। सुधाकर के मारे जाने की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। सुरक्षाबलों की संयुक्ट टीम में डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा के जवान शामिल हैं।
नक्सलियों के प्रेस इंचार्ज की भी मौजूदगी की खबर
टीम जब सर्चिंग में निकली तो इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलीबारी की। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में जवानों की सर्चिंग जारी है। नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट कमेटी में प्रेस इंचार्ज बंडी प्रकाश समेत बड़े स्तर के नक्सलियों की मौजूदगी की खबर है।
बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव, डीआईजी कमलोचन कश्यप और एएसपी मयंक गुर्जर मुठभेड़ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं एडीजी नक्सल ऑप्श विवेकानंद सिन्हा, बस्तर आईजी पी. सुंदरराज, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल भी नजर बनाए हुए हैं।