तौलीपाली में सनसनीखेज मामला,बैल का सिर धड़ से अलग मिला
HIGHLIGHT
- महाशिवरात्रि पर्व पर के मौके पर यह घटना
- खेत मे मिला बैल का सिर
- किसान ने जंगल मे चरने छोड़ा था बैल
छत्तीसगढ़ । राज्य में गौवंश को मारने का मामला लगातार सामने आ रहे हैं ।लेकिन कोरबा जिले के तौलीपाली गाँव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।यह घटना महाशिवरात्रि पर्व पर हुई है।यहां एक बैल को पूरी तरह से काट दिया गया है।और सिर खेत मे छोड़ दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, किसान नोहर सिंह कंवर के एक बैल को पूरी तरह से काट कर क्षत-विक्षत कर दिया। यह जानकारी किसान नोहर सिंह ने दी और मौके पर कुछ वरिष्ठ ग्रामीणों को मौके पर साथ लेकर गया था।उन्होंने देखा कि बैल का सिर वही छोड़ दिया गया है।
किसान रोजाना की तरह बैल को चरने जंगल की ओर छोड़ देता था बुधवार शाम को जब बैल घर नही आया तो गुरुवार की सुबह उसे कोटकोटमार खेत में बैल का सिर हुआ मिला।उसके बाद किसान ने कुछ ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।
ग्रामीणों ने इस कृत्य को बताया जघन्य
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इस कृत्य को जघन्य बताया है और कहा है ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी है।लेकिन कोई कार्रवाई नही होता लेकिन इस बार ऐसा नही होगा।मामले की जांच करवाई जाएगी।
