राठिया परिवार ने मनाई पांचवी पुण्यतिथि,पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
कोरबा। करतला विकासखंड के ग्राम चाँपा में राठिया परिवार ने पूर्व उपाध्यक्ष जिला यूनियन धनमत राठिया की पांचवीं पुण्य तिथि अपने निवास में मनाई गई।इस मौके पर वीरेंद्र सिंह राठिया सहित परिवार के सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
क्षेत्र की सक्रिय मिला थी धनमत राठिया
ग्राम पंचायत चाँपा की निवासी थी धनमत राठिया।वे सामाजिक कार्यो में सक्रिय थी वे पूरी निष्ठा से दायित्वों को निभाती रही थीं।वे बीजेपी से जुड़ी हुई थी।करतला में पूर्व मण्डल महिला मोर्चा की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष एवम पूर्व उपाध्यक्ष जिला वनोपाज कोरबा सहित जनपद सदस्य करतला के भी रही।इसीलिए आज भी उनके कार्यों को ग्रामीणजन याद करते है।