छत्तीसगढ़ में पदोन्नति प्रक्रिया जारी, 155 अफसरों के बाद अब 12 एएसआई को पदोन्नति
छत्तीसगढ़ में तबादलों के बीच प्रमोशन का दौर भी शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को 12 एएसआई को पदोन्नत कर एसआई बना दिया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। वहीं गृह विभाग और पुलिस विभाग ने प्रमोशन सूची जारी कर दी है। एक दिन पहले ही अलग-अलग विभागों के 155 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमोशन दिया गया था।
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 12 ASI को SI पर पदोन्नति
– हीरालाल शाह, सूरजपुर
– कृष्ण कुमार यादव, सरगुजा
– अभय कुमार तिवारी, सरगुजा
– रमेश टोप्पो, बलरामपुर
– जवाहर तिर्की, बलरामपुर
– संग्राम सिंह, जांजगीर-चांपा
– सहदेव राम, सरगुजा
– भुनेश्वर सिंह, बलरामपुर
– शीतला प्रसाद त्रिपाठी, बिलासपुर
– अवधेश सिंह, बिलासपुर
– ममता पाण्डेय, बिलासपुर
– रफीक खान, कोरबा
155 अधिकारियों-कर्मचारियों की पदोन्नति
एक दिन पहले ही 20 नवंबर को गृह विभाग, शिक्षा विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग सहित अलग-अलग विभागों के 155 अधिकारियों की पदोन्नति हुई थी. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए थे.
राजधानी रायपुर में इन दिनों बढ़ रहे क्राइम केस के बीच पुलिस विभाग ने ये पदोन्नती की है. रायपुर में दिवाली के पहले से लगातार मर्डर और क्राइम केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी भी जारी है. लगतार अधिकारियों का तबादला भी हो रहा है. कुछ दिनों पहले एक साथ छत्तीसगढ़ में 11 ASP (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था. इसके अलावा 25 DSP और सहायक सेनानी स्तर के अधिकारियों का भी ट्रांसफर हुआ था. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया था।