हाइलाइट्स
- 24 घंटे के अंदर इस फर्जी लूट की वारदात को सुलझाने में सफलता हासिल की
- मोटी रकम देखकर मैनेजर की बिगड़ गई थी नियत
- आरोपियों के कब्जे से 13 लाख 40 हजार रुपए जब्त
छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव जिले में पेट्रोल पंप मैनेजर से 14 लाख रुपए की लूट के मामले पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है कि इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पेट्रोल पंप का मैनेजर ही था, जिसने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए एक कसाई और कार मालिक की मदद ली थी।मैनेजर की संदिग्ध गतिविधियों पर शक होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। राजनांदगांव पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस फर्जी लूट की वारदात को सुलझाने में सफलता हासिल की और आरोपियों के कब्जे से 13 लाख 40 हजार रुपए जब्त किए हैं।
पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन पेट्रोल पंप मैनेजर राजाराम की गतिविधियां शुरू से ही संदिग्ध थीं। जांच में सामने आया कि मैनेजर पेट्रोल पंप से बैंक तक की 16 किलोमीटर की दूरी 40 मिनट में भी तय नहीं कर पाया। जबकि आमतौर पर लोग उक्त दूरी महज 20 से 25 मिनट में तय कर लेते हैं। पुलिस पूछताछ में मैनेजर ने रास्ते में कहीं भी मोबाइल पर बात करने से इनकार किया। सीडीआर की जांच करने पर पता चला कि उसने घटना के बाद करीब 2 हजार सेकंड तक किसी लड़की से मोबाइल पर बात की थी। पूरा मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने राजाराम बिश्नोई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर भी उसने मुंह नहीं खोला। लेकिन जब पुलिस ने आरोपी से उसकी पत्नी से उसकी प्रेमिका की पहचान बताने को कहा तो वह टूट गया।
इसके बाद मैनेजर ने इस अपराध में सोमेश सिन्हा और मोनू खान के शामिल होने की जानकारी दी। पुलिस पूछताछ में आरोपी राजाराम ने बताया कि वह एक-दो दिन के बहाने पेट्रोल पंप का पैसा बैंक में जमा करा देता था।लेकिन पैसों को लेकर उसकी नीयत खराब हो गई थी।जिसके बाद उसने करीब एक सप्ताह तक पेट्रोल पंप का पैसा बैंक में जमा नहीं कराया और एडवांस में मोटी रकम तैयार कर ली। करीब 14 लाख रुपये नकद जमा कराने के बाद उसने इस लूट की योजना बनाई और वारदात में मदद के लिए स्विफ्ट कार मालिक सोमेश सिन्हा और चिकन सेंटर के कसाई मोनू खान को इस योजना में शामिल कर लिया।आरोपी के मुताबिक दोनों ने कार से उसका रास्ता रोका और पैसे लूट लिए, जिसके बाद कसाई मोनू खान ने बड़े ही आराम से उस पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया। इस खुलासे के बाद पुलिस ने सोमेश सिन्हा और मोनू खान को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 13 लाख 40 हजार रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई कार और चाकू जब्त कर लिया है।