गलत सिग्नल के कारण कोल साइडिंग में पहुंची यात्री ट्रेन,दो स्टेशन मास्टर निलंबित
बिलासपुर। शनिवार की सुबह बड़ी लापरवाही के तहत यात्री ट्रेन लोकल सेवा गेवरा स्टेशन की बजाय सीधे एसईसीएल की कुसमुंडा साइडिंग में पहुंच गई। गलत सिग्नल के कारण हुई इस घटना से रेलवे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर डीसीएम ने कोरबा और कुसमुंडा के स्टेशन मास्टर को तत्काल निलंबित कर दिया है।
यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे बिलासपुर से गेवरा के लिए लोकल सेवा के रूप में रवाना होती है और फिर दोपहर में गेवरा से रवाना होती है। शनिवार को यह लोकल ट्रेन अपने निर्धारित समय पर कोरबा स्टेशन पहुंची, जहां कुछ देर रुकने के बाद इसे गेवरा रोड की ओर आगे के लिए रवाना कर दिया गया। लेकिन सिग्नल में गड़बड़ी के कारण यह ट्रेन कुसमुंडा के न्यू रेलवे साइडिंग में पहुंच गई, जो कोयला लोडिंग जोन में आता है। ट्रेन में सवार यात्रियों को जैसे ही पता चला कि ट्रेन गेवरा की बजाय किसी कोयला लोडिंग प्वाइंट पर पहुंच गई है, अफरा-तफरी मच गई। रूट बदले जाने से ड्राइवर भी हैरान रह गया। रेल कर्मियों ने जांच की तो पता चला कि सिग्नल में तकनीकी खराबी के कारण यह घटना हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर जोनल मुख्यालय और डिवीजन कार्यालय में हड़कंप मच गया। तत्काल जांच के आदेश दिए गए। प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर कुसमुंडा के स्टेशन मास्टर जितेश दास और कोरबा के स्टेशन मास्टर ए.के. जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के मुताबिक मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। गेवरा रोड रेलवे स्टेशन कोरबा कोलफील्ड क्षेत्र को सेवा प्रदान करता है और यहां से कई यात्री ट्रेनों का भी संचालन होता है