10 सहायक संचालक अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी
रायपुर। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2023(State Service Examination 2023) के माध्यम से चयनित 10 सहायक संचालकों(Assistant Directors)को तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर नियुक्त किया है। इन अधिकारियों को आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, इंद्रावती भवन, नया रायपुर अटल नगर(Naya Raipur Atal Nagar) में प्रशिक्षण के लिए संलग्न किया गया है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात राज्य सरकार ने इन अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश अवर सचिव सरोजिनी टोप्पो द्वारा जारी किया गया है।
नव नियुक्त सहायक संचालकों की सूची
श्वेता कश्यप – रायपुर
दिव्यांश सिंह चौहान – जशपुर
किरण राजपूत – सरगुजा
त्रिलोक – कांकेर
यशवंत कुमार वर्मा – राजनांदगांव
उत्तम कुमार – कोंडागांव
विजेंद्र एक्का – सूरजपुर
मुन्ना – दंतेवाड़ा
सचिन कुमार निकुंज – बलरामपुर
विशाल – कोरबा