एक बार फिर हाथी का शावक कुएं में गिरा,बड़ी मशक्कत के बाद कुए से सुरक्षित बाहर निकाला,देखे वीडियो
छत्तीसगढ़।रायगढ़ जिले में एक बार फिर हाथी का शावक के गहरे कुएं में गिरने का मामला सामने आया है। कई घंटों की मशक्कत के बाद शावक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, तब जाकर वन विभाग ने राहत की सांस ली।
मिली जानकारी के अनुसार खरसिया रेंज अंतर्गत गुरदा सर्किल के तेन्दुमुडी में बीती रात भोजन और पानी की तलाश में गांव के पास पहुंचे हाथियों के समूह में से एक शावक राजेश कुमार राठिया के आम के बगीचे में बने कुएं में गिर गया। आज सुबह जब ग्रामीणों ने चिंघाड़ने की आवाज सुनी तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर कई घंटों की मशक्कत के बाद शावक को बाहर निकाला। इस दौरान हाथी का शावक को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ मौजूद रही।
आपको बता दें कि दो दिन पहले घरघोड़ा रेंज के चारमार बीट में एक हाथी का शावक भी कुएं में गिर गया था और जब उसे बाहर निकाला गया तो उसने अपनी जान बचाने वाले जेसीबी चालक को अपने अंदाज में धन्यवाद दिया था, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।