पूर्व सांसद स्वर्गीय बंशीलाल महतो की जयंती पर तौलीपाली के प्राथमिक शाला परिसर में फलदार पौधे रोपे गए
कोरबा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ. बंशीलाल महतो की जयंती के अवसर पर कुदमुरा मंडल के ग्राम तौलीपाली के शिव मंदिर एवं प्राथमिक शाला परिसर में फलदार पौधे रोपकर उन्हें याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई!
जिसमें भाजपा कोरबा जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया, पूर्व महामंत्री हेमलाल झारिया, जिला सदस्य युवा नीरज मिश्रा, युवा मोर्चा महामंत्री रामायण सिंह राठिया, उपाध्यक्ष सनील झारिया बूथ सचिव पुरुषोत्तम राठिया सहित प्राथमिक शाला स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित थे।