ग्राम पंचायत बरपाली की नवनिर्वाचित सरपंच मनीषा कंवर व पंचों ने ली शपथ
कोरबा। विकासखंड कोरबा के ग्राम पंचायत में आज नवनिर्वाचित सरपंच मनीषा रामजीवन कंवर एवं पंचों ने शपथ ली। नवनिर्वाचित सरपंच मनीषा कंवर ने कहा कि वे गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। मनीषा कंवर ने सभी पंचों से गांव के विकास के लिए एकजुट होकर काम करने का आग्रह किया है। सभी पंचों ने अपना परिचय देकर सभी का स्वागत किया।

मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए अल्प संख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हारून खान विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मी प्रसाद पांडे, गौरी शंकर तिवारी किशन चंद्र अग्रवाल शामिल हुए गांव के हर वर्ग के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस मौके पर नान सिंह कंवर,शिव प्रसाद,रवि शंकर,अर्जुन कंवर,तीरथ कंवर,लक्ष्मण सिंह निषाद,बरन लाल प्रजापति,सामाजिक कार्यकर्ता हबीब खान,लुकमान अली, तसलीम खान,हसीब खान, तौहीद मोहम्मद,उरांव समाज से फूल साय ,दुलसाय,माखन लाल मिंज,संजू खाख़ा,राकेश कुजूर,कंवर समाज से पहाड़ सिंह चनेश राम,रतिराम,जयपाल कंवर,मनीराम कंवर,सतनामी समाज से उत्तम लाल कुर्रे,नारीजन लाल ,महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।