छत्तीसगढ़ में Monsoon की दस्तक, नौतपा के दौरान पहली बार बस्तर पहुंचा मानसून
रायपुर। छत्तीसगढ़वासियों (people of Chhattisgarh) के लिए अच्छी खबर(Good news) है। नौतपा(Nautapa) के दौरान पहली बार मानसून(first time monsoon) ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दी है। मौसम विभाग(weather department) के अनुसार मानसून बस्तर पहुंच चुका है। कुछ दिनों बाद यह पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा।
इस बार मानसून के 10 जून तक छत्तीसगढ़ पहुंचने का अनुमान था, लेकिन यह 13 दिन पहले 28 मई को बस्तर पहुंच गया। बता दें कि 2024 में मानसून 8 जून को बस्तर पहुंचा था।