HomeCHHATTISGARHरायपुर में बैठक : दिल्ली से तय होंगे भाजपा जिला अध्यक्षों के...

रायपुर में बैठक : दिल्ली से तय होंगे भाजपा जिला अध्यक्षों के नाम…

Published on

रायपुर में बैठक : दिल्ली से तय होंगे भाजपा जिला अध्यक्षों के नाम…

रायपुर। प्रदेश भाजपा संगठन चुनाव की प्रक्रिया कर रही है। मंडल अध्यक्षों के चुनाव के बाद अब जिला अध्यक्षों के चुनाव में भाजपा लगी है। शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने करीब चार घंटे तक मैराथन बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिला अध्यक्षों के चुनाव के लिए जिलों में भेजे गए पर्यवेक्षकों से बंद कमरे में वन-टू-वन चर्चा की।

प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को दोपहर जिला अध्यक्षों के दावेदारों के बीच गहमागहमी रही। हर कोई अपने एप्रोच लगाने में जुटे दिखे। वहीं, आखिरी में भाजपा ने निर्णय लिया कि जिला अध्यक्षों के चुनाव में किसी प्रकार की विवाद की स्थिति निर्मित न हो इसलिए तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर दिल्ली भेजने का निर्णय लिया गया। बताया जाता है कि प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, संगठन चुनाव पर्यवेक्षक व सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण, संगठन महामंत्री पवन साय सहित अन्य नेताओं ने जिलों से आए पर्यवेक्षकों से चर्चा की।

हर जिले से 10 से 15 नाम आए

बैठक में पर्यवेक्षकों ने जिलों से आए नामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एक-एक नाम के बारे में विस्तार से रिपोर्ट दी। साथ ही बताया कि किसे जिला अध्यक्ष बनाएंगे तो आने वाले निकाय चुनाव में फायदा होगा। किसकी कितनी पकड़ है कार्यकर्ताओं आदि बताया। बताया जाता है कि जिला अध्यक्ष बनने के लिए एक-एक जिले से 10 से 15 नाम सामने आए हैं।

सभी जिलों में नए चेहरों को बनाए जाएंगे जिलाध्यक्ष

भाजपा सूत्रों के अनुसार, भाजपा संगठन ने नए चेहरों को ही जिला अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है। एकाध जिले में भले ही पुराने चेहरे रिपीट किए जा सकते हैं।

उम्रसीमा भी तय

भाजपा ने संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए पहले से उम्रसीमा तय कर रखा है। जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए अधिकतम उम्रसीमा 60 वर्ष तय की गई है। इसलिए जो नाम जिला अध्यक्षों के लिए आए हैं, उम्र भी प्रमुखता से देखी जा रही है।

निकाय-पंचायत चुनावों को लेकर भी हुई बैठक

भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के सिलसिले में संगठन चुनाव की समीक्षा और नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा की मेराथन बैठकें रखी गईं।

संगठन चुनाव समीक्षा बैठक के तुरंत बाद नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु महामंत्रियों, संभाग प्रभारियों की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, मध्यप्रदेश के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय , खूबचंद पारख, सौरभ सिंह, भूपेंद्र सिंह सवन्नी , संभाग प्रभारी व सह प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में निकाय व पंचायत चुनाव में भाजपा की प्रभावी जीत के संबंध में मार्गदर्शन किया गया पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम लहराए। बैठक में महामंत्री संगठन पवन साय जी , खूबचंद पारख जी, महामंत्री रामू रोहरा, रामजी भारती, भरत लाल वर्मा, रायपुर संभाग व पंचायत चुनाव प्रभारी सौरभ सिंह, दुर्ग संभाग व नगरी निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी, संभाग प्रभारी , सहप्रभारी उपस्थित रहे।

सर्वानुमति से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही : पटेल

भाजपा के केंद्रीय संगठन चुनाव पर्यवेक्षक और खरगोन-बड़वानी के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान पार्टी की संगठन चुनाव प्रक्रिया के सुव्यवस्थित संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बूथ व मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब सर्वानुमति से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। जातिगत समीकरण के आधार पर, कार्यकर्ताओं की सक्रियता के आधार पर, पूर्व पदाधिकारी के काम के आधार पर पूरे जिले की आवश्यकता के आधार पर चयन किया जाएगा। संगठन चुनाव के परिप्रेक्ष्य में पार्टी के प्रमुख लोग बैठकर विचार कर रहे हैं। इस पर निर्णय कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर, संगठन के आधार पर सबकी सहमति से लिया जाएगा। श्री पटेल ने कहा कि जो भी निर्णय बैठक में होगा, उसे दिल्ली भेजकर केंद्रीय नेतृत्व से विचार कर प्रक्रिया पूरी किं जायेगी। श्री पटेल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ताओं के विचार के आधार पर संगठन को गढ़ा जाता है। निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के आधार पर हमने चर्चा की है।

Latest articles

CG Rajyotsav 2025 : जिला मुख्यालयों में मनाया जाएगा राज्योत्सव ,कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी

CG Rajyotsav 2025 : जिला मुख्यालयों में मनाया जाएगा राज्योत्सव ,कार्यक्रम के लिए मुख्य...

Chhattisgarh liquor scam case: चैतन्य की जमानत खारिज…कोर्ट ने कहा-रिहाई से जांच होगी प्रभावित

Chhattisgarh liquor scam case: चैतन्य की जमानत खारिज...कोर्ट ने कहा-रिहाई से जांच होगी प्रभावित रायपुर।...

चक्रवाती तूफान मोंथा आ रहा;  छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना

चक्रवाती तूफान मोंथा आ रहा;  छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश...

छत्तीसगढ़,गुजरात, केरल मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में होगा एसआईआर

छत्तीसगढ़,गुजरात, केरल मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में...

More like this

CG Rajyotsav 2025 : जिला मुख्यालयों में मनाया जाएगा राज्योत्सव ,कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी

CG Rajyotsav 2025 : जिला मुख्यालयों में मनाया जाएगा राज्योत्सव ,कार्यक्रम के लिए मुख्य...

Chhattisgarh liquor scam case: चैतन्य की जमानत खारिज…कोर्ट ने कहा-रिहाई से जांच होगी प्रभावित

Chhattisgarh liquor scam case: चैतन्य की जमानत खारिज...कोर्ट ने कहा-रिहाई से जांच होगी प्रभावित रायपुर।...

चक्रवाती तूफान मोंथा आ रहा;  छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना

चक्रवाती तूफान मोंथा आ रहा;  छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश...
error: Content is protected !!