खरसिया :पुलिस गश्त के दौरान दुर्व्यवहार करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज
रायगढ़ ।पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में खरसिया चौकी पुलिस ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार व धक्का-मुक्की कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
घटना 03 जून 2025 की रात्रि की है, जब चौकी खरसिया के पुलिसकर्मी प्रतिदिन की तरह नगर गश्त पर थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने राम मंदिर मेन रोड पर तेज गति व लापरवाही से दौड़ रहे वाहन क्रमांक सीजी 13 बीबी 1111 को रोककर उससे पूछताछ की। वाहन में मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम अमन नाथानी निवासी खरसिया बताया तथा वाहन से उतरते ही वह भड़क गया और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा। उसने गुस्से में कहा – “तुमने मेरी गाड़ी कैसे रोकी” – और तुरंत अपने तीन अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया।
मौके पर पहुंचे अन्य तीन व्यक्ति – मिथलेश नाथानी, कुशल नाथानी और मनोज नाथानी – सभी ने मिलकर पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। घटना के संबंध में पेट्रोलिंग के लिए तैनात आरक्षक ने पुलिस चौकी में आवेदन दिया, जिसे चौकी प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी ने गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल वैधानिक कार्रवाई की।
पुलिस ने आरोपी अमन नाथानी, मिथलेश नाथानी, कुशल नाथानी और मनोज नाथानी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 221, 121(1), 132, 3(5) के तहत अपराध क्रमांक 303/2025 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय भेज दिया है।
खरसिया पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
गिरफ्तार आरोपी
1 मनोज नाथानी पिता स्वर्गीय सफ़रमल नाथानी उम्र 54 वर्ष
2 मिथलेश नथानी पिता मनोज नथानी उम्र 26 वर्ष
3 अमन नाथानी पिता मनोज नाथानी उम्र 29 वर्ष
4 कुश उर्फ कुशल नाथानी पिता सुनील नाथानी उम्र 18 वर्ष 04 माह सभी निवासी सीधी कॉलोनी खरसिया चौकी खरसिया जिला रायगढ़