कोरबा में कुछ बड़ा होने वाला है? श्रम एवं उद्योग मंत्री पहुंचे बागेश्वर धाम
छत्तीसगढ़ प्रदेश के श्रम एवं उद्योग(Labor and Industry Minister) मंत्री लखन लाल देवांगन ने मंगलवार को बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham) पहुंचे। उन्होंने बागेश्वर बालाजी के दर्शन के कर आशीर्वाद लिया है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा सनातन संस्कृति(Sanatan culture) के तीर्थ “बागेश्वर धाम” में सृष्टि अधिपति “बालाजी सरकार” के सपरिवार और सहयोगियों के साथ दर्शन का पुण्य प्राप्त कर प्रदेश वासियों और कोरबा जिले वासियों के खुशहाली और समृद्धि की कामना की।श्रीराम दूत भगवान हनुमान जी की कृपा यहाँ तन-मन को सहज ही पवित्र करती है। इस धरती के वायुमंडल में आस्था और श्रद्धा विराजती है।
इस दौरान मंत्री लखन लाल देवांगन के साथ कौशल देवांगन, भागवत देवांगन,नरेंद्र देवांगन, प्रफुल्ल तिवारी, नरेंद्र पाटनवार,आकाश श्रीवास्तव,मौजूद थे।
लगेगी बागेश्वर धाम की दिब्य दरबार
कोरबा में बागेश्वर धाम की कथा एवम दिब्य दरबार का आयोजन होगा ,यह सवाल श्रम एवं उद्योग मंत्री के बागेश्वर धाम पहुंचे के बाद अब शहरवासियों की जुबां कर चल रही है।हालाँकि मंत्री बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात हुई या नही इसकी जानकारी नही मिल सकी है।