तौलीपाली में BRLF द्वारा संचालित हाई इंपैक्ट मेगा वाटरशेड परियोजना 2.0 की परिचय बैठक ,साझा की जानकारी
कोरबा। कर्म दक्ष संस्था कोरबा, BRLF द्वारा संचालित हाई इंपैक्ट मेगा वाटर शेड परियोजना 2.0 का एक दिवसीय परिचय बैठक ग्राम पंचायत तौलीपाली के पंचायत भवन में रखा गया। बैठक में उक्त परियोजना के क्षेत्रीय सक्रिय आशा महरा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को परियोजना से सम्बंधित जानकारियां दी।

आईए जाने क्या है यह परियोजना
हाई इम्पैक्ट मेगा वाटरशेड परियोजना एक विशेष कार्यक्रम है जो छत्तीसगढ़ सरकार, भारत ग्रामीण आजीविका फाउंडेशन और एक्सिस बैंक फाउंडेशन को एक साथ लाता है। इसका उद्देश्य वाटरशेड का प्रबंधन करके और कृषि उत्पादकता बढ़ाकर छोटे और सीमांत परिवारों की आय में सुधार करना है। परियोजना गतिविधियों की योजना बनाने और उन्हें पूरा करने में समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह हिस्सा लोगों की आजीविका में सुधार लाने पर केंद्रित है, खासकर कृषि, गैर-लकड़ी वन उत्पादों और पशुधन उद्योग में। हाई इम्पैक्ट मेगा वाटरशेड परियोजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के नरवा उपचार कार्यक्रम से निकटता से जुड़ी हुई है। राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई (एसपीएमयू) राज्य भर में नरवा कायाकल्प कार्य को लागू करने में राज्य मनरेगा सेल को सहायता प्रदान करती है।
ये रहे उपस्थित
इस बैठक में ग्राम पंचायत के सरपंच-श्रीमति रमिला महेत्तर राठिया सचिव-मनबहाल सिंह राठिया,रोजगार सहायक- रमेश्वरी राठिया,पंच में हेमन्त झारिया,भूपदेव सिंह,बसत कंवर,धनेश्वर सिह,ब्रिजभान राठिया,सन्तोष कुमार,संतोषी मंझवार सक्रिय महिला में बलिन्द्रा राठिया,सुलोचनी,चमेली महंत,सहित चन्द्रभान प्रसाद,गोरे लाल व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

