शिक्षा विभाग ने 10,463 स्कूलों के युक्तिकरण का किया आदेश जारी
छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में शिक्षा विभाग(Education Department) के आदेश के अनुसार स्कूलों का युक्तियुक्तकरण (rationalized)किया जा रहा है।इसी क्रम में रायपुर(Raipur) जिले में कुल 389 स्कूलों का युक्तियुक्तकरण किया गया है। इनमें एक ही परिसर में स्थित स्कूल शामिल हैं, जिसमें शिक्षा विभाग के 384 स्कूल, आदिवासी विकास विभाग का एक स्कूल और ग्रामीण क्षेत्र में एक किलोमीटर की परिधि में आने वाले स्कूल शामिल हैं।
इनमें शिक्षा विभाग का एक स्कूल और शहरी क्षेत्र में 500 मीटर के दायरे में आने वाले शिक्षा विभाग के तीन स्कूल शामिल हैं, जिनका युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। युक्तियुक्तकरण के माध्यम से मानव-भौतिक संसाधनों का सही उपयोग और संतुलन बनाए रखना है। इससे सभी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों का अनुपात सही रहेगा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में मदद मिलेगी। स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने राज्य में कुल 10,463 स्कूलों के युक्तिकरण का आदेश जारी किया है।