आरकेवीएस के बैनर तले जिल्गा में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई गई,जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित
विधायक फूलसिंह राठिया, जिला पंचायत सदस्य रेणुका राठिया, कोरबा जनपद अध्यक्ष बिजमोति राठिया हुए शामिल
कोरबा। राठिया (कंवर) विकास समिति कोरबा के बैनर तले ग्राम जिल्गा में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई।इस आयोजित कार्यक्रम में कुदमुरा,श्यांग,रामपुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपयोग रहे।आरकेवीएस के द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों के श्रीफल एवम गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया।…कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके विचारों और सामाजिक न्याय, समानता एवं एकता के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए डॉ. अंबेडकर ने जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणादायक हैं। उनका जीवन हमें एक समतामूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है।

कार्यक्रम में फूलसिंह राठिया विधायक रामपुर विधानसभा अध्यक्षता श्रीमती हरावती / महाप्रसाद राठिया विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेणुका राठिया सदस्य जिला पंचायत कोरबा, श्रीमती बीजमोती राठिया अध्यक्ष जनपद पंचायत कोरबा, दुर्गाप्रसाद राठिया अध्यक्ष चंद्रवंशी कंवर राठिया समाज उत्थान समिति हाटी तथा समस्त जनपद पंचायत सदस्य करतला / कोरबा, समस्त सरपंच विकास खंड करतला /कोरबा, समस्त केंद्रीय/संभागीय/क्षेत्रीय / मंडल/ग्राम स्तरीय सामाजिक पदाधिकारियों के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।