देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ी ,7 दिन और रिमांड पर, ये लगे हैं आरोप
रायपुर/छत्तीसगढ़।बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड 7 दिन और बढ़ा दी गई है। मंगलवार को पेशी के बाद कोर्ट ने उनकी रिमांड 3 सितंबर तक बढ़ा दी है। भिलाई पुलिस ने 17 अगस्त को देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था। हालांकि उनके वकील ने केस डायरी जल्द पेश करने की मांग की है। मंगलवार को उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश किया गया। 17 अगस्त को गिरफ्तारी के बाद से ही वे जेल में हैं। कोर्ट ने 17 अगस्त से उनकी रिमांड 3 दिन और फिर 20 अगस्त से 7 दिन बढ़ा दी थी।
बता दें कि देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। उन पर जैतखाम मामले में बलौदाबाजार में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को विधायक ने भड़काने का आरोप है। इस पर आक्रोशित भीड़ ने कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। इसी आरोप में देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया था। पहले 20 अगस्त तक तीन दिन की रिमांड ली गई थी। फिर कोर्ट ने उन्हें सात दिन की रिमांड दी थी। अब उसकी रिमांड 3 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।