दुर्ग – उत्तर पाटन क्षेत्र के ग्राम महुदा और कापसी के मध्य नाले के पास आज सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। नवजात शिशु लड़की का बताया जा रहा है। हालांकि जब जानकारी मिली तो पुलिस ने झिट अस्पताल ले जाया गया वहां पर डॉक्टर ने नवजात शिशु को मृत घोषित कर दिया । बताया जा रहा है कि यह घटना बीती रात की ही है। डॉक्टर के मुताबिक शिशु का मृत्यु हुई करीब 6 से 7 घंटे पहले हुए है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिशु को जन्म देने के बाद उसे नाले के पास छोड़कर चले गए होंगे। वही अब पुलिस इस मामले में जांच में जुड़ चुकी है।
यह भी पढ़े : घटना के बाद : कलेक्टर ने डॉक्टर्स को अंग्रेजी के Capital लेटर्स में दवाइयों के नाम लिखने का फरमान जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह सीसी बनने के लिए एक बच्चा कापसी महुदा के मध्य नाले के पास गए थे वहां पर उन्होंने नवजात शिशु को पड़े हुए देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी गांव के कुछ लोगों को दी।। यह खबर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई। ग्राम के जिम्मेदार लोगों ने अमलेश्वर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बच्चे को एक थैली में रखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट ले जाया गया यहां पर मौजूद डॉक्टर विजेता डोंगरे ने उक्त शिशु को मृत घोषित कर दिया । डॉक्टर के मुताबिक बच्चे का मौत ठंड से हुई है और यह करीब 6 से 7 घंटे पहले ही उसकी मौत हुई है।