Cricket tournament के फाइनल मुकाबले में जवाली टीम को हराकर जेठू दफई बनी विजेता, भाजपा नेता रजनीश देवांगन के हाथों पुरस्कृतहुए…..
Bharat yadav…..
कोरबा / पंखा दफाई में हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में जवाली की टीम को हराकर जेठुदफई की टीम फाइनल विजेता बनी। समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री लखन देवांगन के सुपुत्र रजनीश देवांगन पहुंचे आयोजन समिति के सदस्यों ने रजनीश देवांगन का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रजनीश देवांगन ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अति आवश्यक हैं इससे शारीरिक एवं मानसिक लाभ मिलता है। खेल में हार जीत लगा रहता है विजेता टीम को बधाई और हारने वाले को कभी ज्यादा निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि और अच्छे से प्रदर्शन करना चाहिए। निश्चित तौर पर खेल के माध्यम से भाईचारा बढ़ती है। मैं आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं इस तरह से एक अच्छा क्रिकेट मैच का आयोजन कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में पार्षद पदमा साहू भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष भागवत विश्वकर्मा हरिराम यासीन रामकुमार के साथ आयोजन कर्ता खिलाड़ी और भारी संख्या में क्रिकेट मैच का आनंद लेने लोग पहुंचे थे।