शहर की सरकार का चुनाव : 173 नगरीय निकायों में मतदान आज
रायपुर। प्रदेश में शहर की सरकार चुनने के लिए मंगलवार 11 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए सभी जिलों में प्रशासन ने तैयारी कर ली है। ईवीएम से वोटिंग होगी। प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों समेत 173 निकायों में एक चरण में वोटिंग हो रही है। रायपुर में महापौर और पार्षदों के लिए मतदाता एक साथ वोट डालेंगे। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत अन्य शहरों में अध्यक्ष और पार्षद के लिए पार्टी प्रत्याशी के आधार पर वोटिंग हो रही है। अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। रायपुर में महापौर पद के लिए 18 दस्तावेजों में से एक के लिए कांग्रेस से दीप्ति प्रमोद शर्मा प्रत्याशी हैं, जबकि दूसरी तरफ भाजपा से मीनल चौबे प्रत्याशी हैं। प्रदेश भर के सभी नगरीय निकायों के लिए 5992 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को इन केंद्रों पर सामग्री का वितरण भी कर दिया गया है। राज्य भर में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बार नगर निगम चुनाव के लिए मतदान ईवीएम मशीनों के जरिए होगा। मतदान के बाद 15 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
पहचान पत्र दिखाकर कर सकेंगे मतदान
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव हेतु मतदान केन्द्र परमतदाता की पहचान हेतु 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने क्रमशः भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान किया गया जिसमें- मतदाता पहचान पत्र, बैंक, डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, आयकर पहचान-पत्र पैन कार्ड, आधार कार्ड, स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर एसईसी ईआर जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची आदि को
मतदान केंद्रों में पहचान पत्र के रूप में मान्य किया गया है।
मुख्यमंत्री साय ने मतदाताओं से की वोट अपील
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगरीय निकाय भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील चुनाव 2025 के लिए मतदाताओं से।की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नगर पालिक निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। जिस।तरह हमने मोदी की गारंटी के सभी वादों को।पूरा किया है, ठीक उसी तरह हम नगरीय
निकायों के समुचित विकास के लिए जारी अटल विश्वास पत्र के सभी संकल्पों को पूरा करेंगे । इसलिए कमल दबा कर भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं। सीएम साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जरूरतमंदों के पक्के घर के सपने को साकार किया है। किसानों को 3,100 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत देने का वादा पूरा किया है और धान की अंतर की राशि बारह हजार करोड़ रुपए भी जारी कर दी है। महतारी का सम्मान करते हुए हमने महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को अब तक बारह किश्त जारी कर दी है। भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रतिवर्ष दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किसानों, महिलाओं, गरीबों, जरूरतमंदों सभी वर्ग की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें। भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं।