CG : उपभोक्ता बोले -जब तक नेटवर्क सुधरेगा नही,ऑफिस बन्द रहेगा
छत्तीसगढ़। जशपुर के बगीचा से बड़ी खबर आ रही है, जहां जियो के मोबाइल नेटवर्क से परेशान उपभोक्ताओं ने जियो ऑफिस पर हमला बोल दिया है और उसे बंद करा दिया है, वहीं पर विरोध प्रदर्शन भी जारी है। दरअसल बगीचा के जियो उपभोक्ता पिछले 1 महीने से नेटवर्क से परेशान हैं, न तो फोन बज रहा है, न ही डाटा, जब वे जियो के आला अधिकारियों से बात करके थक गए तो उपभोक्ता सीधे जियो रिटेल ऑफिस जा पहुंचे, और लोगों की भीड़ ने जियो ऑफिस को बंद करा दिया है।
वहीं लोगों ने जियो को लेकर अनुविभागीय अधिकारी बगीचा को ज्ञापन सौंपा है कि अगर जियो ने अपने नेटवर्क में सुधार नहीं किया तो वे लोग विरोध प्रदर्शन पर बैठेंगे! उपभोक्ताओं का सीधा कहना है कि जब 300 से 800 रुपए का रिचार्ज कराने के बाद भी नेटवर्क काम नहीं कर रहा है तो “जियो हमें लूट रहा है!”जब तक नेटवर्क में सुधार नही होता यह ऑफिस बन्द रहेगा।