CG :धर्मान्तरण की कोशिश,पांच महिलाओं समेत नौ लोग को गिरफ्तार
छत्तीसगढ़। दुर्ग जिले में पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने के आरोप में पांच महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968 की धारा 4 और भारतीय दंड संहिता की धारा 299 बीएनएस के तहत कार्रवाई की।
जिसमे पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने मधु टांडी (35), उसके पति राजेश पटेल (35), रिबैरो विलियम्स (36), ममता दीक्षित (50), शुभम दीप (24) उसकी मां सपन दीप (42), बिनी टांडी (30), नीता बघेल (40) और उसकी बेटी देवंती बघेल (21) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 29 मई की रात शिकायत मिली कि रायपुर नाका स्थित मधु टांडी के घर पर पास्टर ममता दीक्षित, विलियम्स, सुमनदीप, नीता बघेल, देवंती बघेल, बिन्नी टांडी, सतनदीप और राजेश पटेल समेत अन्य लोग एकत्र होकर ईसाई धर्म की प्रार्थना और भजन-कीर्तन कर रहे थे। आरोप है कि राजेश पटेल जैसे हिंदू परिवार के सदस्यों से धर्म परिवर्तन के लिए कहा जा रहा था। उनसे कहा गया कि उनके देवी-देवता किसी काम के नहीं हैं और ईसाई धर्म अपनाने से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। विवेचना के दौरान धर्मांतरण के प्रयास की पुष्टि होने पर सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया।