बिलासपुर : पीएम नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला पूर्व विधायक गिरफ्तार
बिलासपुर।इस्पात नगरी भिलाई के बाद न्यायधानी बिलासपुर से पीएम नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है।पुलिस ने इस मामले में पूर्व विधायक अरुण तिवारी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।सिविल लाइन पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। आपको बता दें कि मंगलवार को भिलाई से भी ऐसा ही मामला सामने आया था।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने फेसबुक पर पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद भाजपाई भड़क गए और वैशाली नगर थाने पहुंच गए। उन्होंने बृजमोहन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
जाने पूरा मामला
दरअसल, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहां अज्ञेय नगर निवासी पूर्व विधायक अरुण तिवारी पीएम मोदी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लगातार फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे थे। बीते दिनों पूर्व विधायक ने पीएम मोदी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ऐसा ही एक अभद्र पोस्ट किया था, जिसमें पीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाया गया था। पूर्व विधायक का ये पोस्ट वायरल हो रहा था लोग आपत्तिजनक पोस्ट पर सोशल मीडिया में आक्रोश जाहिर कर रहे थे।पन्ना नगर निवासी रंजीत यादव ने लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी।शिकायत पर पुलिस ने पूर्व विधायक अरुण तिवारी के खिलाफ धारा 296 व 352 BNS के तहत केस दर्ज किया गया है।