प्रदेश के महाविद्यालयों में Admission 16 जून से,शासन ने जारी किए दिशा-निर्देश
रायपुर। प्रदेश के महाविद्यालयों (Colleges)में प्रवेश(Admission) के लिए शासन ने दिशा-निर्देश(Guidelines )जारी कर दिए हैं। महाविद्यालयों में प्रवेश 16 जून से 31 जुलाई (16 June to 31 July)तक दिया जा सकेगा। कुलपति की अनुमति से 14 अगस्त तक प्रवेश दिया जा सकेगा। प्रवेश के लिए परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची(Merit list) तैयार की जाएगी। परीक्षा फार्म ऑनलाइन(Online) जमा किए जा सकेंगे।
उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के शासकीय, निजी एवं विश्वविद्यालयीन शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बताया गया कि स्थानांतरण प्रकरणों को छोड़कर प्राचार्य स्वयं 16 जून से 31 जुलाई तक तथा कुलपति की अनुमति से 14 अगस्त तक प्रवेश दे सकेंगे। महाविद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों एवं बैठक व्यवस्था तथा प्रयोगशाला में उपलब्ध उपकरण आदि के आधार पर स्वीकृत छात्र संख्या के अंतर्गत विद्यार्थियों को सेमेस्टर के लिए प्रवेश दिया जाएगा। घोषित प्रवेश सूची के अनुसार शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि के पश्चात यदि सीटें रिक्त रहती हैं तो 100 रुपए विलंब शुल्क लिया जाएगा। कक्षाओं में प्रवेश के लिए गैर सरकारी कोष से नियमानुसार 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा। ऐसे मामलों में 14 अगस्त के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।