महासमुंद(छत्तीसगढ़): अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध में कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी आबकारी मंडल प्रभारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज के मार्गदर्शन में शनिवार को मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी टीम द्वारा आबकारी वृत्त पिथौरा अंतर्गत ग्राम मुढीपार थाना-पिथौरा से अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब कुल मात्रा 07 लीटर जप्त कर आरोपी सुखराम प्रजापति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59(क) का प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
यह भी पढ़ें : युवा कांग्रेस कोरबा ने हसदेव अरण्य कटाई को लेकर किया प्रदर्शन
उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त पिथौरा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार झारिया के नेतृत्व में की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी स्टाफ पिथौरा उपस्थित थे।