राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर ABVP दीपका इकाई ने का स्वच्छता अभियान,पर्यावरण संरक्षण के प्रति कर रहे जागरूक
कोरबा। 5 जून 2025 को राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस(National Environment Day) एवं गंगा दशहरा(Ganga Dussehra) के पावन अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) दीपका इकाई द्वारा बड़ा शिव मंदिर (Shiv Mandir)स्थित तालाब एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता फैलाना तथा स्थानीय नागरिकों को अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना था।


सभी कार्यकर्ताओं ने तालाब की सफाई कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया तथा उपस्थित लोगों को जागरूक किया कि “स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है।”गंगा दशहरा के अवसर पर तालाब क्षेत्र का चयन कर स्वच्छता का विशेष संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से नगर कार्यालय मंत्री रिशु कुमार सिंह,नगर एसएफडी प्रमुख गोविंद साहू,नगर स्टडी प्रमुख हरमननगर कार्यकारिणी सदस्य दिशा कश्यप, आकांक्षा केवट,विनायक उपाध्याय, नमन एवं जय सोनी का विशेष योगदान रहा।