बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री की तबियत बिगड़ी, स्टेशन पर उतरने के बाद मौत
बिलासपुर। बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री की अचानक तबियत बिगड़ गई। उसे उसलापुर स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी भी उसके साथ यात्रा कर रही थी।शनिवार को लल्लन मिश्रा अपनी पत्नी के साथ बरौनी से गोंदिया जा रहे थे। उनका आरक्षण कोच बी-2 में बर्थ 27 और 32 पर था।
यात्रा के दौरान वह अचानक बेहोश हो गए। उनकी पत्नी ने तुरंत टीटीई को सूचित किया। टीटीई ने नियंत्रण कक्ष को सूचित किया, जिसके बाद उसलापुर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी तैनात कर दिए गए।जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी, कर्मचारियों ने बेहोश यात्री को उतारा और एम्बुलेंस बुलाकर उसे सिम्स अस्पताल भेजा। जाँच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसे मधुमेह की बीमारी बताई जा रही है। उनकी पत्नी के अनुरोध पर शव को शवगृह में रखवा दिया गया है।परिवार के आने पर शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा।
