नकली फेवीक्विक बेचने वाले दुकानदार पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज
बिलासपुर। व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडिंग दुकान पर नकली फेवीक्विक बेचने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कमलेश मखीजा के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मेसर्स पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि दीपक कुमार की शिकायत पर पुलिस ने नरेश ट्रेडिंग दुकान पर नकली फेवीक्विक के 1170 पाउच बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने रायपुर से मंगवाने की बात स्वीकार की। मौके पर वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण नकली फेवीक्विक को जब्त कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।