सुमन भारती उ मा विद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
Bharat yadav…..
कोरबा /छत्तीसगढ़ : वार्ड क्रमांक 54 सर्वमंगला नगर में संचालित सुमन भारती उ मा विद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है विद्यालय प्रांगण में संपन्न हो रहे इस प्रतियोगिता में खो खो, कबड्डी, दौड़, ऊंची कूद लंबी कूद जैसे खेल शामिल है प्रतियोगिता में स्कूल के विद्यार्थी उत्साह पूर्वक हिस्सा ले रहे हैं स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए अध्ययन के अलावा खेलकूद भी आवश्यक है इससे शारीरिक विकास होता है साथ ही विद्यार्थियों में आपसी समझ , समन्वय, सहयोग व खेल भावना का विकास भी होता है.