चोरभट्ठी जमीन घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज, पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर समेत 11 लोगों पर केस दर्ज
कोरबा।करतला विकासखंड के चोरभट्टी गांव में करीब 250 एकड़ जमीन घोटाले के मामले में पुलिस ने हल्का पटवारी लोकेश्वर मैत्री और उसके सहयोगी कंप्यूटर ऑपरेटर के अलावा सरकारी जमीन को अपने नाम पर दर्ज कराने वाले 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर फर्जी दस्तावेज बनाकर सरकारी जमीन को निजी लोगों के नाम पर स्थानांतरित करने का आरोप है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं और उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम चोरभट्टी में लगभग 250 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में पुलिस ने हल्का पटवारी लोकेश्वर मैत्री के।निजी सहयोगी कप्यूटर ऑपरेटर और जमीन को निजी नामों पर चढाने वाले लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिस जमीन की हेराफेरी की गई है।वह जमीन सरकारी रिकार्ड में बड़े झाड़ का जंगल था और इसे पटवारी, उसके सहयोगी ने मिलकर 50 टुकड़ों में बांटा और इसे 10 लोगों के।नाम पर चढ़ा दिया। पुलिस ने इस मामले में विजय, नवीन बहादुर, गजानंद, रामेश्वर,।धनेश, हीरादास, भालेश्वर, विनोद विश्वास,।दोमेन्द्र प्रसाद और ज्योति राय को आरोपी बनाया है । आरोपियों के विरूद्ध दस्तावेजों में कूटरचना कर पटवारी और उसके कप्यूटर ऑपरेटर के साथ मिलकर सरकारी जमीन पर अपने नाम कराने का आरोप लगा है। मुकदमा जिला प्रशासन की ओर से करतला के तहसीलदार राहुल पांडे ने लिखवाई है।