CG : छोटी बच्ची ने मूर्ति को गले लगा लिया और बोली, “मत जाओ बप्पा….” वह फूट-फूट कर रोने लगी
छत्तीसगढ़। बप्पा के जाने का समय आ गया। यूं तो बप्पा हमेशा हमारे साथ हैं लेकिन 11 दिन के लिए जब वह घर आते हैं तो घर के सदस्य बन जाते हैं। रोज उनका दर्शन और आराधना कर हम उनसे गहराई से जुड़ जाते हैं। खासतौर पर घर के बच्चों को गणेश जी से विशेष लगाव हो जाता है। ऐसे में जब उनके जाने यानि कि, विसर्जन का समय आता है तो बच्चे- बूढ़े सभी की आंखें नम हो जाती हैं।
ऐसा ही एक वीडियो गरियाबंद जिले से वायरल हो रहा है। देवभोग क्षेत्र के सरगीगुड़ा गांव का एक परिवार बप्पा की मूर्ति का विसर्जन करने गया था। तभी एक छोटी बच्ची रिद्धिमा कश्यप गणेश जी की मूर्ति से लिपट गई और फूट-फूट कर रोने लगी। बच्ची बप्पा को जाने नहीं देना चाहती। उसके परिवार वाले बच्ची को समझा रहे हैं कि, बप्पा को अपनी मां के पास जाने दे। बप्पा अगले साल फिर आएंगे, हम उन्हें लेने जाएंगे, अभी उन्हें जाने दे राशि।