सर्वमंगला तिराहे से बरमपुर चौक तक सड़क में उड़ रही धूल ने बढ़ाई राहगीरों की परेशानी
By@Bharat yadav
कोरबा / कोरबा कुसमुंडा मार्ग में उड़ रही धूल ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है भारी वाहनों के निरंतर परिचालन से उड़ रही धूल के बीच दुपहिया वाहन चालक बड़ी मुश्किल से सफर करने को मजबूर हैं इस दौरान दुपहिया वाहन चालकों के कपड़े भी पूरी तरह से गंदे हो जाते हैं धूल के कण आंखों में चल जाने से जलन एवं दुर्घटना की आशंका रहती है सड़क की साफ सफाई एवं पानी का छिड़काव नहीं किए जाने के कारण यह समस्या लंबे समय से जस की तस बनी हुई है,
रात में होता है अधिक खतरा
रात के समय इस सड़क पर सफर करने वालों के लिए खतरा बढ़ जाता है क्योंकि सड़क में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हुई है अंधेरा बढ़ जाता है इस बीच धूल के कारण रास्ते बिल्कुल भी दिखाई नहीं पड़ते विजिबिलिटी कम होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना भी प्रबल हो जाती है गौरतलब रहे कई बार इस मार्ग पर दुर्घटना घट चुकी है, बावजूद इसके समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किया जा रहे हैं जिसका खामियाजा राहगीरों को उठाना पड़ रहा है.
समय पर पूरा नहीं हो पाया फोरलेन सड़क का काम
लंबे समय से क्षेत्रवासी उक्त मार्ग पर फोरलेन सड़क की मांग कर रहे थे एसईसीएल कुसमुण्डा ने फंड भी जारी किया फोरलेन सड़क का काम शुरू हुआ और देखते ही देखते 3 साल बीत गए लेकिन अभी तक सड़क के निर्माण के काम को पूरा नहीं किया गया है, सड़क में कई जगहों पर काम अभी भी अधूरा है जिसके कारण जाम की स्थिति निर्मित हो रही है. कोरबा से कुसमुंडा जाने वाले लोगों को महज 5 किलोमीटर की दूरी को तय करने में कई घंटे लग जाते हैं क्योंकि आधे से ज्यादा समय तो जाम में ही लग जाता है.