श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।
Bharat yadav….
कोरिया/ छत्तीसगढ़: शनिवार को कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाले सभी थाना एवं संरक्षित केंद्र बैकुंठपुर में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर एवं तहसीलदार अमृता सिंह की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान शांति समिति के सदस्यों और गणमान्य नागरिकों से श्रीराम मंदिर के अभिषेक को लेकर सलाह ली गयी.
शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि कोरिया जिले में बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा. सभी लोगों के सहयोग से शांति भी कायम रहेगी. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्याम मधुकर ने उक्त त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी.
गौरतलब है कि अयोध्या राम मंदिर के अभिषेक को लेकर पूरे देश में उत्साह की लहर है. शहर-बाजार, चौक-चौराहों पर राम मंदिर के झंडे बिक रहे हैं, लोग अपने-अपने तरीके से राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के पवित्र अवसर की तैयारी में जुटे हुए हैं. मंदिरों की साफ-सफाई हो रही है, छोटे-बड़े शहरों और कस्बों में लोग त्योहार मनाते नजर आ रहे हैं. कई जगहों पर इस मौके पर धार्मिक जुलूस निकालने की भी तैयारी की जा रही है. दरअसल, कोरिया पुलिस और प्रशासन द्वारा अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कानून-व्यवस्था को लेकर यह शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी और आम लोगों से अपने कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक संपन्न करने की अपील की गई है. . .