पितृ भोज खाने गए 72 ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी ,जिनमे 22 बच्चे भी शामिल…
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां 72 ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार बताए जा रहे हैं। सभी को अस्पताल में डाक्टरों की गहन निगरानी में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मामला बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम खामभाट का है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण पितृ भोज खाने के लिए गए हुए थे। भोजन करने के बाद 72 ग्रामीण उल्टी-दस्त का शिकार हो गए। इसमें 22 बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें 2 लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है।
सभी ग्रामीणों को राजनांदगांव मेडिकल कालेज में रिफर किया गया है। आशंका है कि खेत से लगे बोर के पानी का इस्तेमाल कार्यक्रम में किया गया था, जिसकी वजह से ही ये परेशानी ग्रामीणों को हुई है। दूषित पानी को उल्टी दस्त की वजह बताया जा रहा है। इधर, गांव में अस्थाई मेडिकल कैम्प लगाकर स्वास्थ्य विभाग इलाज कर रहा है।