सौम्या और रानू समेत 6 आरोपी आज होंगे रिहा
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला और डीएमएफ घोटाला मामले के 6 आरोपी अब आज (31 मई) रिहा होंगे। इनमें रानू साहू और सौम्या चौरसिया भी शामिल हैं। सभी को शुक्रवार को रिहा किया जाना था, लेकिन बताया जा रहा है कि रिहाई आदेश रायपुर जेल में देरी से पहुंचा। इन आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की डबल बेंच ने इस जमानत याचिका पर सुनवाई की। जस्टिस सूर्यकांत ने गवाहों को प्रभावित करने की आशंका के चलते सभी आरोपियों के छत्तीसगढ़ में रहने पर रोक लगा दी है। ऐसे में आरोपियों को बाहर आते ही छत्तीसगढ़ छोड़ना पड़ेगा।
ये 6 आरोपी होंगे रिहा
सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर विश्नोई, रजनीकांत तिवारी, वीरेंद्र जायसवाल, संदीप नायक ।