हरदी बाजार डबरीपारा में आवागमन का रास्ता हुआ बंद,मोहल्ले वासियों ने पुलिस से की शिकायत
Bharat yadav…..
कोरबा/हरदी बाजार : वर्षों से जिस रास्ते में मोहल्ले वासियों का आना जाना था उस रास्ते को एकाएक बंद कर देने से लोगो के सामने आवागमन की परेशानी खड़ी हो गई है मोहल्ले वासियों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में की है दरअसल यह पूरा मामला ग्राम पंचायत हरदी बाजार के डबरी पारा का है. जहाँ शिक्षक नगर के निवासियों रास्ता खुलवाने के लिए पुलिस से मदद मांगी है, मोहल्ले वासियों का आरोप है कि मदन लाल राठौर द्वारा कथित रूप से अपने जमीन पर मोहल्ले वासियों के लिए 10 फिट का रास्ता विगत लगभग 14 वर्षो से छोड़ा रखा था जिससे मोहल्ले वासियों का आना जाना होता था इसी रास्ते से आंगनबाड़ी भवन के बच्चे और कार्यकर्ता भी आना जाना करते है। अब उस रास्ते को मदन लाल राठौर द्वारा 2 दिन पूर्व खोदाई कर बाधित किया गया है। रास्ता बंद होने से मोहल्लेवासियो के सामने आवागमन की समस्या खड़ी हो गई है जिसकी शिकायत मोहल्ले वासियों ने हरदी बाजार पुलिस से की है..