कुदमुरा में सद्गुरु कबीर साहेब की माघ पूर्णिमा पर पूजा अर्चना..बड़ी संख्या में लोग हुए सम्मिलित
भारतीय मानिकपुरी समिति कुदमुरा में श्री सद्गुरु कबीर की माघ पूर्णिमा के अवसर पर सत्संग, भजन, चौका-आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आसपास के ग्राम बरपाली, जिलगा कटकोना, चचिया, तौलीपली, कलगामार, कुदमुरा और तराईमार के महंत समाज के लोग बड़ी संख्या में इस चौका -आरती में सम्मिलित हुए।
![](https://raftaarchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2025/02/image_editor_output_image-3321979-17393350021044516697128225008065-1.jpg)
इस अवसर पर दुर्गाप्रसाद राठिया, बृजलाल राठिया, लम्बोदर राठिया ,मैगसिह राठिया ,श्रीमती नैंकुवर ,महेश राठिया, तुलादास शशि भूषण, रेशमदास, रामदास ,कुशलदास ,हरबंशदास आसान दास ,शंकरदा,स मनभोधदास ,लोचन दास ,मनहरण दास, तुला दास कल्गामार, नारायण दास, श्यामदास महंत,महेत्तर दास मनीकदास, पुरूषोत्तम हाटी एवम पाली समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।