महिला सरपंच की गला रेतकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़।जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लॉक के जोरंडाझरिया के डोंगादरहा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि सरपंच प्रभावती सिदार आंगन में नहा रही थीं, तभी कुछ हमलावर घुसे और उनका गला रेतकर फरार हो गए।दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मामला तुमला थाना क्षेत्र का है. घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है।घटना के वक्त घर में कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था।मृतक प्रभावती सिदार तुमला के डोंगादरहा ग्राम पंचायत की सरपंच थीं और पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष उत्तम सिदार की पत्नी थीं।


