केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर दशहरा में होंगे शामिल
रायपुर।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा तय हो गया है। माना जा रहा है कि वह 4 अक्टूबर को बस्तर दशहरा कार्यक्रम में शामिल होंगे और मुरिया दरबार में मत्था टेकेंगे। जगदलपुर के लाल बाग मैदान में शाह के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। गौरतलब है कि शाह इस दौरान आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों से भी मुलाकात कर सकते हैं, साथ ही नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसलिए प्रशासन इस दौरे को लेकर हाई अलर्ट पर है।

अमित शाह का यह दौरा खास है। दरअसल, अमित शाह ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बस्तर दशहरा में शामिल होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि नक्सल मोर्चे पर चल रही तैयारियों के मद्देनजर भी यह दौरा अहम है। वह नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से भी मुलाकात कर सकते हैं और आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों से बातचीत कर उनके अतीत और वर्तमान जीवन के अंतर को जान सकते हैं।

